
जन एक्सप्रेस/हल्द्वानी(उत्तराखण्ड) : रानीबाग चुंगी क्षेत्र में शुक्रवार शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक गुलदार ने घर के बाहर खड़ी महिला सरस्वती तिवारी पर हमले की कोशिश की। घटना की सूचना मिलते ही नैनीताल-उधमसिंह नगर सांसद व पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए कमिश्नर दीपक रावत, डीएफओ चंद्रशेखर जोशी और एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा से संपर्क किया। उन्होंने वन विभाग को गश्त बढ़ाने और पिंजरा लगाने के निर्देश दिए हैं।
गुलदार की दहशत में रानीबाग क्षेत्र, ग्रामीणों ने पहले भी देखी थी हलचल
सांसद अजय भट्ट ने बताया कि महिला सुरक्षित हैं, लेकिन गुलदार की मौजूदगी से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि इस घटना से पहले भी गुलदार की गतिविधि कई बार देखी जा चुकी है। ऐसे में अब रिहायशी इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा करने की आवश्यकता है।
वन विभाग को चौकन्ना रहने के निर्देश, पिंजरा लगाया जाएगा
वन विभाग को निर्देशित किया गया है कि रानीबाग चुंगी और आसपास के इलाकों में सघन गश्त की जाए और गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया जाए। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि वन विभाग जल्द ही मौके पर टीम भेजकर कार्रवाई शुरू करेगा।






