जम्मू-कश्मीर राज्यसभा चुनाव: भाजपा ने घोषित किए 3 उम्मीदवार, मुस्लिम चेहरा भी मैदान में
गुलाम मोहम्मद मीर, राकेश महाजन और सतपाल शर्मा को बनाया उम्मीदवार; संख्या बल में कमजोर होने के बावजूद भाजपा ने चौंकाया

जन एक्सप्रेस लखनऊ/ जम्मू।जम्मू-कश्मीर में आगामी राज्यसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राज्यसभा की चार सीटों में से तीन पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। भाजपा ने जिन नामों का ऐलान किया है, उनमें गुलाम मोहम्मद मीर, राकेश महाजन और सतपाल शर्मा शामिल हैं। खास बात यह है कि इस सूची में एक मुस्लिम चेहरा भी शामिल किया गया है, जो पार्टी की समावेशी रणनीति को दर्शाता है।
राजनीतिक समीकरण बदलने की तैयारी
हालांकि विधानसभा में संख्या बल के हिसाब से देखा जाए तो नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन को तीन सीटों पर स्पष्ट बढ़त हासिल है, जबकि भाजपा को एक सीट पर मजबूती है। इसके बावजूद भाजपा ने तीन नामों की घोषणा कर चुनाव को दिलचस्प मोड़ पर ला दिया है।राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि भाजपा अब अन्य दलों के विधायकों से समर्थन जुटाने की कोशिश में जुटेगी। क्रॉस वोटिंग की संभावनाएं भी प्रबल हो गई हैं।
एनसी-कांग्रेस में सीट बंटवारे को लेकर बातचीत जारी
इस बीच नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) ने भी अपने तीन उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं और चौथी सीट को लेकर कांग्रेस से मंथन जारी है। दोनों दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर आपसी तालमेल की कोशिशें अंतिम चरण में हैं। चुनावी मुकाबले को रोचक बनाने के लिए सभी दल रणनीति पर जोर दे रहे हैं।
24 अक्टूबर को होगा मतदान
चुनाव आयोग ने राज्यसभा की चार सीटों के लिए तीन अलग-अलग अधिसूचनाएं जारी की हैं। विधानसभा सदस्य वोटिंग करेंगे, और अगर कैंडिडेट अधिक हुए तो मतदान की स्थिति बनेगी। मतदान 24 अक्टूबर को निर्धारित किया गया है।
राजनीतिक संदेश के साथ सामाजिक संकेत
भाजपा द्वारा गुलाम मोहम्मद मीर जैसे मुस्लिम चेहरे को उम्मीदवार बनाने को राजनीतिक समीकरणों के साथ सामाजिक समरसता का संदेश भी माना जा रहा है। जानकारों का कहना है कि यह कदम भाजपा के लिए मुस्लिम समुदाय में स्वीकार्यता बढ़ाने की रणनीति का हिस्सा हो सकता है।






