उत्तर प्रदेशमहराजगंजराज्य खबरें

महराजगंज महोत्सव: अंतरविद्यालयी सांस्कृतिक कार्यक्रम की स्क्रीनिंग संपन्न

700 से अधिक छात्र-छात्राओं ने दिखाई अपनी कला, चयनित प्रतिभागी देंगे मुख्य मंच पर प्रस्तुति

जन एक्सप्रेस / महराजगंज: आगामी महराजगंज महोत्सव के अंतर्गत आयोजित होने वाले अंतरविद्यालयी सांस्कृतिक कार्यक्रम की स्क्रीनिंग प्रक्रिया आज जवाहरलाल नेहरू पीजी कॉलेज, महराजगंज में संपन्न हुई। उपरोक्त कार्यक्रम के लिए जनपद के विभिन्न विद्यालयों से आए छात्र-छात्राओं ने अपनी-अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर निर्णायक मंडल और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।


जूनियर वर्ग में कुल 32 विद्यालयों तथा सीनियर वर्ग में 14 विद्यालयों के लगभग 700 बच्चों ने भाग लिया। मंच पर प्रस्तुत नृत्य, नाटक, गीत और लोककला कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया। निर्णायक मंडल ने प्रस्तुतियों का मूल्यांकन मंच प्रभाव, समन्वय, परिधान और प्रस्तुति कौशल के आधार पर किया। चयनित प्रतिभागियों को आगामी महराजगंज महोत्सव के मुख्य मंच पर अपनी प्रस्तुति देने का अवसर प्राप्त होगा। कार्यक्रम का संचालन पंकज मौर्या द्वारा किया गया।


जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार महराजगंज महोत्सव को सफल बनाने और स्थानीय छात्र-छात्राओं की अधिकतम सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए स्क्रीनिंग प्रक्रिया 16 अक्टूबर तक जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि महोत्सव का उद्देश्य जनपद की लोकसंस्कृति, परंपरा और नई प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना है। श्री मणि ने कहा कि इस महोत्सव के माध्यम से बच्चों में सांस्कृतिक चेतना और आत्मविश्वास का विकास करना प्रशासन की प्रमुख प्राथमिकता है। उन्होंने सभी विद्यालयों से अपील की कि वे अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को ऐसी गतिविधियों में शामिल करें, जिससे जनपद की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊर्जा मिले।
कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार, एसडीएम विजय यादव, बेसिक शिक्षा अधिकारी सुश्री ऋद्धि पांडेय, जिला पंचायतराज अधिकारी श्रेया पांडेय सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, अभिभावक और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। स्क्रीनिंग उत्साहपूर्ण और अनुशासित वातावरण में संपन्न हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button