मनोरंजन
अपने पुराने बयानों पर आमिर खान ने मांगी माफी
साल 2022 की सबसे बड़ी चर्चित फिल्म लाल सिंह चड्ढा रही है। जब से फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था तब से यह फिल्म चर्चा का विषय बनीं रही। फिल्म को 180 करोड़ के बजट में बनाया गया था और इ समय फिल्म 100 करोड़ का घाटा सह रही हैं। 20 दिनों तक पड़े पर्दे पर लगे रहने के बावजूद फिल्म 50 करोड़ भी नहीं कमा सकी। सोशल मीडिया पर फिल्म को बायकॉट करने का लगातार ट्रेंड चलाया गया। रोजाना आमिर खान और करीना कपूर खान के अलग-अलग विवादित बयानों को लेकर फिल्म का बहिष्कार करने की मांग की जाती थी। शुरूआत में तो मानों ऐसा महौल था कि फिल्म इस तरह से अपना प्रमोशन कर रही हैं लेकिन धीरे-धीरे विवाद गहराता चला गया।