देश
पौने तीन किलो चरस बरामद कर चकेरी पुलिस ने तस्कर को भेजा जेल
जन एक्सप्रेस संवाददाता
कानपुर नगर | शहर में बुधवार को चकेरी कोतवाल रवि कुमार श्रीवास्तव की अगुवाई में शातिर अपराधी को पौने तीन किलो नाजायज चरस संग गिरफ्तार कर जेल भेजा गया! गिरफ्तार किये गये तस्कर के विरुद्ध आधा दर्जन से अधिक गम्भीर प्रवृत्ति के मुकदमें चकेरी थाने में दर्ज हैं!
चकेरी कोतवाल रवि कुमार श्रीवास्तव द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि काजी खेड़ा लाल बंगला निवासी सोनू उर्फ अन्नी बउवा एन- एच-2 रोड पर चकेरी पुलिस टीम द्वारा घेरने के बाद आवश्यक बल प्रयोग करते हुए गिरफ्तार किया गया तो उसके पास से लगभग पौने तीन किलो नाजायज चरस बरामद हुई है! गिरफ्तार किए गए शातिर तस्कर के विरुद्ध पहले भी पांच बार थाना चकेरी से एनडीपीएस की कार्यवाही की गई थी! आज गिरफ्तारी होने से शातिर के विरुद्ध अब एनडीपीएस के मुकदमों की संख्या आधा दर्जन हो गई है! गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक तरुण राज पांडे सहित मुख्य आरक्षी प्रमोद कुमार ,आदर्श सिंह, अवधेश कुमार की रही!
Attachments area