कार्यवाही न होने से असंतुष्ट सफाई कर्मियों ने निकाला जुलूस
जन एक्सप्रेस संवाददाता
बिल्हौर। शिवराजपुर नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत अवैध कब्जेदारों द्वारा नगर पंचायत कर्मचारियों पर हुए हमले के बाद पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई न किए जाने के विरोध में सफाई कर्मियों ने जीटी रोड पर हाथ में झाड़ू लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के चलते जीटी रोड पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई।
विदित रहे कि विगत दिनों पूर्व वार्ड नंबर 8 नेवादा मधई में नगर पंचायत की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर रहे लोगों को रोकने गई टीम पर कब्जेदारों ने एक राय होकर हमला कर दिया था।जिसके चलते कई कर्मचारी घायल हुए थे सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों पर बीच-बचाव के बाद मामला शांत करा दिया था। पूरे मामले को मामूली धाराओं में दर्ज करने को लेकर कर्मचारियों में रोष व्याप्त हो गया। इसके बाद मंगलवार को क्षेत्राधिकारी राजेश सिंह एसडीएम मीनू राणा से भी मुलाकात के बाद कोई कठोर कार्रवाई न होने से कर्मचारी हड़ताल पर चले गए।बुधवार को कर्मचारी व सफाई कर्मियों ने हाथों में झाड़ू लेकर नगर पंचायत कार्यालय से लेकर जीटी रोड होते हुए निवादा मधई गांव तक पैदल मार्च कर जुलूस निकाला। इस संबंध में कार्यवाहक थानाध्यक्ष अलख निरंजन ने बताया कि गुरुवार को राजस्व,पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर पैमाइश के बाद आवश्यक कार्यवाही करेगी।