देश
22 फरवरी को होगा एमएलके में कैंपस सिलेक्शन
बलरामपुर । जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एम एल के पी जी कॉलेज सभागार में 22 फरवरी को एच सी एल टेक्नोलॉजी द्वारा कैम्पस सेलेक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
यह जानकारी देते हुए महाविद्यालय प्राचार्य डॉ आर के सिंह ने बताया कि तकनीकी पदों के लिए वही छात्र पात्र होंगे जिन्होंने इंटरमीडिएट की परीक्षा 65 प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण किया हो वहीं गैर तकनीकी पदों के लिए 60 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। तकनीकी पदों के लिए 2.02 लाख प्रति वर्ष तथा गैर तकनीकी पदों के लिए 2.60 लाख प्रतिवर्ष वेतनमान देय होगा। उक्त पदों के लिए वही छात्र पात्र होंगें जिन्होंने 2018-20 में स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण की हो अथवा वर्ष 2021 में स्नातक तृतीय वर्ष की परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हों।