
यमुनानगर । विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक घनश्यामदास अरोड़ा की उपस्थिति में मंगलवार को लोक निर्माण विभाग के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में भारी संख्या में युवा कांग्रेस, इनेलो व अन्य पार्टी छोड़ कर श्याम कुमार उर्फ श्यामा की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए।
विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने सभी को पार्टी का पटका पहनाकर उनका पार्टी में आने पर स्वागत करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी में उन्हें उचित स्म्मान व महत्व दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की विकास नीतियों से आज हर वर्ग खुश हैं। हर वर्ग आज भाजपा से जुडऩा चाहता है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपये की लागत से विकास कार्य करवा रही है। युवा वर्ग हमारे देश का भविष्य है। युवाओं के भाजपा में आने से भाजपा को भी मजबूती मिलेगी। इस मौके पर जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग विशेष रूप से शामिल रहें।