बेसिक शिक्षकों के मोबाइल का बेसिक शिक्षा विभाग कर रहा भरपूर उपभोग : सनत कुमार

वाराणसी । बेसिक शिक्षा विभाग पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ शिक्षक नेता सनत कुमार सिंह ने गंभीर आरोप लगाया है। रविवार को शिक्षक नेता ने बताया कि शिक्षकों के निजी मोबाइल व नेटपैक का बेसिक शिक्षा विभाग भरपूर उपभोग कर रहा है। शिक्षकों के निजी मोबाइल के माध्यम से डी.बी.टी. सहित समस्त सूचनाओं के आदान-प्रदान के साथ माॅनिटरिंग भी की जा रही है, कार्रवाई भी झेलनी पड़ रही है। इससे शिक्षक काफी मानसिक दबाव महसूस कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ को सफल बनाने के लिए ‘हर घर तिरंगा’ एवं ‘मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान के चलते रविवार को सार्वजनिक अवकाश की तिथि को बेसिक स्कूलों में मिड डे मील के तहत विशेष भोजन प्रदान करने का आदेश निर्गत है। सार्वजनिक अवकाश की तिथियों में कार्य सम्पादन कराए जाने पर सम्बन्धित को उपार्जित अवकाश प्रदान किया जाता है। शासन द्वारा छुट्टियों में संपादित कार्यों के एवज में देय उपार्जित अवकाश प्रदान किये जाने के लिए आदेश निर्गत किया जाना निहायत जरूरी है। संगठन की मांग पर भी देय उपार्जित अवकाश के लिए आदेश जारी नहीं किये जा रहे हैं। शिक्षक नेता ने प्रदेश सरकार से मांग किया कि बेसिक स्कूलों में जिन बच्चों को आई फ्लू का संक्रमण है, उन्हें विद्यालय उपस्थिति से छूट प्रदान किये जाने के लिए शासन से निर्देश जारी होना चाहिए।






