मुख्यमंत्री से पट्टीनरेंद्रपुर को नगर पंचायत बनाने की मांग

जनएक्सप्रेस, लखनऊ: शुक्रवार को शाहगंज के विधायक रमेश सिंह ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और क्षेत्र के विकास से जुड़ी कई महत्वपूर्ण मांगें उठाईं। उन्होंने क्षेत्र में जर्जर सड़कों के निर्माण, बिजली व्यवस्था में सुधार और पट्टीनरेंद्रपुर को नगर पंचायत का दर्जा देने की मांग की।
जर्जर सड़कों और बिजली व्यवस्था में सुधार की जरूरत
विधायक रमेश सिंह ने मुख्यमंत्री से त्रिकौलिया-अखंडनगर और सरपतहां-पट्टीनरेंद्रपुर मार्ग के चौड़ीकरण और उच्चीकरण की मांग की। उन्होंने बताया कि ये सड़कों की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है और क्षेत्रवासी लगातार इसके निर्माण की मांग कर रहे हैं। इसके अलावा, उन्होंने क्षेत्र में बिजली व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए नए तार, पोल और ट्रांसफार्मर लगाने की बात की।
नगर पंचायत बनाने का आश्वासन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधायक रमेश सिंह की सभी मांगों पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया। उन्होंने पट्टीनरेंद्रपुर को आगामी 2026 में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों तक नगर पंचायत का दर्जा देने की भी बात कही, जिससे क्षेत्रवासियों को सुविधा और विकास के नए अवसर मिल सकें।






