आराध्य देव शुक्रवार को निकलेंगे नगर भ्रमण पर

जयपुर । शहर के आराध्य गोविंद देव मंदिर में गुरुवार को जन्माष्टमी पर्व मनाने के बाद शुक्रवार शाम रथ में बैठकर ठाकुर जी नगर भ्रमण पर निकलेंगे। जिसमें झांकियां, लवाजमा, बैण्ड एवं गोविन्द परिकर जन शामिल होंगे।
मंदिर के प्रबंधक मानस गोस्वामी ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को ठाकुर श्री गोविंद जी को विग्रह को चांदी के झूले में विराजमान कराया जाएगा और शाम 4.30 बजे ठाकुर श्रीजी को शोभायात्रा मंदिर प्रांगण से जलेबी चौक, हवामहल बाजार, बड़ी,चौपड़, जौहरी बाजार, बापू बाजार, चौड़ा रास्ता, त्रिपोलिया बाजार, छोटी चौपड़, चांदपोल बाजार, बगरू वालों का रास्ता होती हुई पुरानी बस्ती स्थित मंदिर श्री गोपीनाथजी पहुंचेगी। शोभायात्रा में कई झांकियां, लवाजमा, कीर्तिन मण्डल, एक बैण्ड एवं गोविन्द परिकर जन शामिल होंगे। ठाकुर श्रीजी को विशेष रथ जिसमें फूलों की विशेष श्रृंगार किया जाएगा एवं ठाकुर श्रीजी का चित्रपट विराजित किया जाएगा।
गोविंददेवजी मंदिर में नंदोत्सव मनाया जाएगा
वहीं जन्माष्टमी पर्व मनाने के बाद शुक्रवार को नन्दोत्सव मनाया जाएगा। मंदिर के प्रबंधक मानस गोस्वामी ने बताया कि इस दिन सुबह ठाकुरजी को पीले रंग की पोशाक धारण कराकर फूलों का श्रंगार एवं विशेष अलंकार करवाया जाएगा। वहीं धूप झांकी खुलने पर ठाकुर जी का अधिवास पूजन होगा व उनके नन्दोत्सव विशेष भोग झांकी के दर्शन होंगे। श्रृंगार झांकी में आरती के बाद तिल व यवदान पूजन होगा और इसके बाद नंदोत्सव मनाया जाएगा। इस दौरान कपडे, फल, टॉफी आदि भक्तों के बीच उछाल किया जाएगा।






