रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व हिमाचल प्रदेश राज्यपाल पहुंचे जौनपुर
भाजपा नेता की पौत्री की शादी में हुए शामिल

जन एक्सप्रेस/अवनीश पांडेय/जौनपुर: जौनपुर में रविवार को एक खास मौका तब बना, जब देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला भाजपा के पूर्व संगठन मंत्री जगत नारायण दुबे की पौत्री के विवाह समारोह में शामिल होने पहुंचे।
आयोजन में दोनों गणमान्य व्यक्तियों का भव्य स्वागत किया गया
जौनपुर के मछली शहर में आयोजित इस कार्यक्रमइस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दूल्हन को आशीर्वाद दिया, परिवार से बातचीत की और करीब 50 मिनट तक कार्यक्रम में मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने जगत नारायण दुबे और अन्य परिजनों का हालचाल लिया।कार्यक्रम स्थल से 100 मीटर दूरी पर रक्षामंत्री के लिए विशेष हेलीकॉप्टर लैंडिंग की व्यवस्था की गई थी उनके आगमन और सुरक्षा के लिए प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए थे।
रक्षा मंत्री ने कार्यक्रम के बाद हेलीकॉप्टर से प्रयागराज के लिए उड़ान भरी
वहीं, हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला सड़क मार्ग से कार्यक्रम स्थल पहुंचे और लगभग 30 मिनट तक समारोह में उपस्थित रहे। उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से लंबी बातचीत की और फिर कार से प्रयागराज के लिए रवाना हो गए।
जिला प्रशासन ने दोनों वीवीआईपी अतिथियों की सुरक्षा और सुविधाओं के लिए पुख्ता प्रबंध किए। प्रोटोकॉल के तहत सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया गया, जिससे कार्यक्रम पूरी तरह से सुचारु और भव्य रहा