उत्तर प्रदेशचित्रकूट

सेवानिवृत्त व उत्कृष्ट शिक्षकों के सम्मान में भव्य समारोह

जन एक्सप्रेस / चित्रकूट : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा आज मंदाकिनी अतिथि गृह, कालूपुर में एक गरिमामयी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह समारोह मार्च 2025 में सेवानिवृत्त हुए 26 शिक्षकों एवं अपने विद्यालय में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 150 समर्पित शिक्षकों के सम्मान हेतु आयोजित किया गया था।

समारोह के मुख्य अतिथि प्राचार्य डायट शिवरामपुर डॉ. आदर्श कुमार त्रिपाठी रहे। कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाया अति विशिष्ट अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक संतोष मिश्रा, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी बी. के. शर्मा, तथा वित्त एवं लेखाधिकारी वेदप्रकाश सिंह ने अपनी उपस्थिति से।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी एन. पी. सिंह (रामनगर), मिथिलेश कुमार (मानिकपुर), के. डी. पांडेय (मऊ) एवं अतुल दत्त तिवारी (चित्रकूट) का प्रेरणादायी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

‘स्वयं को खोजो’ मिशन से जुड़े प्रेरक वक्ता सौरभ अग्रवाल (अधिवक्ता, अलीगढ़) व श्री विजेन्द्र कुमार शर्मा (डायरेक्टर, एनसीसी स्कूल, खैर, अलीगढ़) की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी प्रेरणादायक बनाया।

मुख्य अतिथि व समस्त गणमान्य अतिथियों द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षकों को अंगवस्त्र, रामचरितमानस या कुरान शरीफ, भगवान श्रीराम या मक्का-मदीना की फोटो एवं छाता भेंट कर सम्मानित किया गया। वहीं, उत्कृष्ट शिक्षकों को अंगवस्त्र पहनाकर प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।

कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना द्वारा शिक्षिका पूजा तिवारी ने की, जबकि स्वागत गीत वंदना यादव द्वारा प्रस्तुत किया गया।
स्वागत भाषण जिलाध्यक्ष अखिलेश पांडेय एवं आभार प्रदर्शन वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री आलोक गर्ग ने किया।

कार्यक्रम दो सत्रों में विभाजित था:

प्रथम सत्र (उद्घाटन): संचालन साकेत बिहारी शुक्ला

द्वितीय सत्र (समापन): संचालन अरुण श्रीवास्तव

इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में संगठन के सभी पदाधिकारियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा। सहयोग और समर्पण से परिपूर्ण यह ऐतिहासिक कार्यक्रम शिक्षकों के प्रति सम्मान और प्रेरणा का सशक्त उदाहरण बना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button