दिल्ली/एनसीआर
24 घंटों के अंदर भारत में आए कोरोना के करीब 5 हजार मामले
नई दिल्ली । भारत में पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना के करीब 5 हजार मामले सामने आए हैं। देश में कोरोना के कुल एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 44,436 हो गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 845 मामले कमी देखी गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में सक्रिय मामलों में कुल संक्रमण का 0.10 प्रतिशत शामिल है।
पिछले 24 घंटों में 38 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है। देश में कोरोना से कुल मरने वालों की संख्या 5 लाख 28 हजार 487 (5,28,487) हो गई है।