अधिवक्ता संघ ने एक अधिवक्ता कों एक माह हेतु किया निलंबित
अनुशासनहीनता के आरोप पर हुई कार्रवाई

जन एक्सप्रेस/शाहगंज: जौनपुर तहसील शाहगंज अधिवक्ता संघ ने बुधवार को आपातकालीन बैठक में अधिवक्ता मोतीलाल गोस्वामी को अनुशासनहीनता के आरोप में एक माह के लिए निलंबित करते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है। गोस्वामी पर आरोप है कि एक अधिवक्ता से अमर्यादित व असभ्य भाषा का प्रयोग किया गया।
संघ के अध्यक्ष लालचन्द्र गौतम की अध्यक्षता में आहूत बैठक में वक्ताओं ने मोतीलाल गोस्वामी के कृत्य को घोर अनुशासनहीनता बताते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की। वक्ताओं ने कहा इससे संघ की गरिमा को ठेस पहुंची है। बैठक में गोस्वामी से स्पष्टीकरण मांगते हुए एक माह के लिए निलंबित करने का निर्णय लिया गया। कहा गया है कि यदि एक माह में संतोष जनक उत्तर नहीं आता है तो बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश प्रयागराज कों अग्रिम कार्रवाई हेतु प्रेषित कर दिया जायेगा।
बैठक में महामंत्री राजीव सिंह डब्लू, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, जय प्रकाश यादव, पूर्व अध्यक्ष समर बहादुर यादव, लालता प्रसाद यादव, मंहतदेव यादव, भारत यादव, रवि प्रकाश श्रीवास्तव, रामचंद्र यादव, अमरनाथ सिंह, सुरेंद्र बहादुर सिंह, मो शारिक खान आदि मौजूद रहे।






