द वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 में अमृता यूनिवर्सिटी को मिला ग्लोबल सम्मान

जन एक्सप्रेस हरिद्वार। द वर्ल्ड यूनिवर्सिटी इम्पैक्ट रैंकिंग 2025 में अमृता विश्व विद्यापीठम ने दुनिया की टॉप 50 यूनिवर्सिटीज़ में जगह बनाकर भारत का नाम रोशन किया है। अमृता को ग्लोबल 41वीं रैंक मिली है और यह संयुक्त राष्ट्र के सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स (SDGs) के अनुसार भारत की नंबर 1 यूनिवर्सिटी बन गई है।
बीते साल 81वें स्थान पर रही इस यूनिवर्सिटी ने इस बार SDG 4 (गुणवत्तापूर्ण शिक्षा) में वैश्विक स्तर पर 5वीं, SDG 7 (स्वच्छ ऊर्जा) में 6वीं, SDG 5 (लैंगिक समानता) में 14वीं और SDG 3 (स्वास्थ्य और कल्याण) में 29वीं रैंक हासिल की है।
प्रोवोस्ट डॉ. मनीषा वी. रमेश ने इस उपलब्धि का श्रेय चांसलर श्रीमाता अमृतानंदमयी देवी (अम्मा) के मार्गदर्शन को दिया। उन्होंने कहा कि अमृता यूनिवर्सिटी करुणा, सेवा और विज्ञान के सिद्धांतों पर काम करती है और इनोवेशन व प्रायोगिक शिक्षा के ज़रिए समाज में बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध है।
‘लाइव-इन-लैब्स’ जैसे प्रोग्रामों के माध्यम से यूनिवर्सिटी ने 25 राज्यों के 150 से अधिक गांवों में ज़मीनी स्तर पर काम किया है। इसके अलावा सभी वर्गों के लिए शिक्षा, स्किल ट्रेनिंग और महिला सशक्तिकरण के प्रयासों को भी वैश्विक मान्यता मिली है।
इस साल की इम्पैक्ट रैंकिंग में 130 देशों की 2,540 यूनिवर्सिटियों ने हिस्सा लिया, जिनमें भारत की 148 यूनिवर्सिटीज़ शामिल थीं।