देश

साइबर क्राइम : ठगी के शिकार तीन लोगों को 61 हजार की राशि रिफंड कराई

जोधपुर । कमिश्ररेट में साइबर ठगी के शिकार तीन लोगों को पुलिस ने राहत प्रदान करते हुए उसकी 61 हजार 300 रूपए की राशि को रिफंड करवायी।

पुलिस उपायुक्त पश्चिम राजर्षि राजवर्मा ने बतााय कि 8 जनवरी को राजपूतों का बास रोहिलाकलां झंवर निवासी महेश गिरी पुत्र गणपत गिरी ने रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया कि 5 जनवरी को मेरे मोबाइल पर प्राप्त एक मैसेज पर प्राप्त लिंक को खोलने पर खाते से 41,900 रूपए स्वत: ही कट गए। वहीं 1 जनवरी को बंबोर दर्जियान झंवर की पूजा पत्नी रमेष जाट ने बताया कि उसे अनजान व्यक्ति द्वारा कॉल कर कहा कि आपके पति ने पैसे भेजने को कहा है आप पैसे भेजे जिनके चक्कर में मेने मेरे पति से पुछे बिना ही अज्ञात व्यक्ति द्वारा भेजे गए खाते से 13,400 रूपए भेज दिए। वहीं नाहरों की ढाणी कराणी निवासी ने धर्माराम ने 23 जुलाई को रिपोर्ट दी कि उसके पास में अंजान नंबर से कॉल आाय और फोन अपडेट का बोल कर ओटीपी नंबर भेजा जिस पर उसके खाते से छह हजार रूपए कट गए।

डीसीपी वेस्ट राजर्षि राजवर्मा ने बताया कि इन सभी घटनाओं के सम्बन्ध में साइबर डेस्क कांस्टेबल नभ सिंह, हरकेश को जांच दी गई। कानि 1611 व हरकेष कानि 1999 के हवाले की गयी। पीडि़तों की राशि अलग अलग खातों में जमा हुई थी। जिस पर 61 हजार 300 रूपए होल्ड करवाने के साथ रिफंड करवाए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button