उत्तर प्रदेशहमीरपुर
फरिश्ता बने सीओ शाहरुख़ खान: सड़क पर तड़पते युवक की बचाई जान
सीओ ट्राफिक ने दूसरी बार इंसानियत की पेश की बेहतरीन मिसाल, उनके इस जज्बे को सैल्यूट तो बनता है

जन एक्सप्रेस/हमीरपुर : उत्तर प्रदेश के हमीरपुर के कानपुर सागर हाईवे पर तेज रफ्तार आटो की टक्कर से चंदौखी में ललपुरा के मोराकांदर निवासी 32 वर्षीय बाईक सवार अनिल कुमार के हादसे में जख्मी होने की जानकारी मिलते ही सीओ ट्राफिक शाहरुख खान ने ड्राइवर प्रशांत कुमार के साथ मौके पर पहुंचकर इंसानियत की बेहतरीन मिसाल पेश करते हुये जख्मी बाईक सवार युवक को अपनी गाड़ी से जिला अस्पताल हमीरपुर पहुंचाकर उसका इलाज करवाया। वहीं जख्मी बाईक सवार युवक को वख्त पर इलाज मिलने से नई जिंदगी मिल सकी। क्योंकि सरकारी आंकड़ों के मुताबिक रोड एक्सीडेंट मे जख्मी हुये ज्यादातर लोग वक्त पर इलाज न मिलने से ही मौत के आगोश में समा जाते हैं।