15 अगस्त से शुरू होगा ₹3,000 का वार्षिक FASTag पास
निजी वाहनों को मिलेगा 200 यात्राओं तक टोल फ्री सफर, पूरे देश के नेशनल हाईवे पर होगा लागू

जन एक्सप्रेस, नई दिल्ली। देश में पहली बार टोल भुगतान को लेकर एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया है। केंद्र सरकार की नई पहल के तहत 15 अगस्त 2025 से ₹3,000 कीमत वाला FASTag आधारित वार्षिक पास शुरू किया जा रहा है। यह पास निजी उपयोग वाले कार, जीप और वैन जैसे गैर-व्यावसायिक वाहनों के लिए मान्य होगा।
एक साल या 200 यात्राएं—जो पहले पूरी हो
यह वार्षिक पास सक्रिय होने की तिथि से एक वर्ष तक या 200 टोल यात्राओं तक, जो भी पहले हो, वैध रहेगा। यह व्यवस्था देशभर के राष्ट्रीय राजमार्गों (National Highways) पर निर्बाध यात्रा को बढ़ावा देगी और टोल प्लाज़ा पर लगने वाली लंबी कतारों से राहत दिलाएगी।
राजमार्ग यात्रा ऐप और वेबसाइट से होगा सक्रिय/नवीनीकरण
इस पास को NHAI और MoRTH की वेबसाइट या राजमार्ग यात्रा मोबाइल ऐप के माध्यम से सक्रिय किया जा सकेगा। इसके लिए जल्द ही एक अलग लिंक उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे प्रक्रिया को सरल और डिजिटल रूप में सुगम बनाया जा सके।
60 किमी दायरे की टोल समस्या का समाधान
यह योजना विशेष रूप से उन यात्रियों के लिए राहत लेकर आएगी जो 60 किलोमीटर के दायरे में बार-बार टोल प्लाज़ा पार करते हैं। इससे एक ही लेनदेन में टोल भुगतान सुनिश्चित होगा और स्थानीय आवागमन अधिक स्मार्ट, सुविधाजनक और आर्थिक हो जाएगा।