श्रीकृष्ण का 5251वां जन्मोत्सव शाही ईदगाह मस्जिद के मूल सथान पर मनाने की हाईकोर्ट में दी गई अर्जी
प्रयागराज । मथुरा की श्री कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद विवाद को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक ऑनलाइन अर्जी दाखिल की गई है। यह अर्जी वाद संख्या 13 के वादी महेंद्र प्रताप सिंह एडवोकेट ने दाखिल किया है। अर्जी दाखिल कर विवादित स्थल शाही ईदगाह मस्जिद परिसर में श्री कृष्ण के जन्मोत्सव 26 अगस्त को पूजा अर्चना की इजाजत दिए जाने की मांग की गई है। परन्तु अपराह्न तक इस मामले में हिन्दू पक्ष को अभी तक हाईकोर्ट में केस सुने जाने की कोई सूचना नहीं मिली है।
शाही ईदगाह मस्जिद परिसर में आज जन्माष्टमी के मौके पर पूजा अर्चना की इजाजत दिए जाने की मांग को लेकर मथुरा मामले के पक्षकार महेंद्र प्रताप सिंह ने हाईकोर्ट को ऑनलाइन अर्जी 25 अगस्त को भेजा है।
अर्जी में कहा गया था कि भगवान श्री कृष्ण का मूल जन्म स्थान शाही ईदगाह मस्जिद में है और वहां दूसरे धर्म के लोग नमाज अदा करते हैं। इस बार भगवान श्री कृष्ण का 5251वां जन्मोत्सव है। इसे उनके मूल जन्म स्थान में धूमधाम से मनाने की कोर्ट अनुमति दे। इस खास मौके पर हिन्दू धर्म के लोगों को वहां एक दिन के लिए पूजा अर्चना की इजाजत दी जाए।
मथुरा मामले में चल रहे मूल मुकदमे के तहत इस अर्जी को ऑनलाइन तौर पर हाईकोर्ट में भेजा गया था। हाईकोर्ट में लगातार छुट्टी होने की वजह से इसे अर्जेंट बेसिस पर ऑनलाइन मोड में सुने जाने की भी अपील की गई है। हाईकोर्ट ने फिलहाल इस अर्जी पर सुनवाई का वक्त तय नहीं किया है।
जन्माष्टमी का पर्व आज ही होने से अब इस मामले में कोई सुनवाई होने या आदेश जारी होने की उम्मीद न के बराबर है। मालूम हो कि मथुरा के मंदिर- मस्जिद विवाद से जुड़े मामले की इलाहाबाद हाईकोर्ट में जस्टिस मयंक कुमार जैन की सिंगल बेंच में सुनवाई की जा रही है।