संगीत एवं कला पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु 10 सितंबर तक आवेदन आमंत्रित
जगदलपुर । बस्तर एकेडमी ऑफ डांस आर्ट एंड लिटरेचर बादल, आसना में इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ से संबंधित पाठ्यक्रम संचालित है। जिनमें एक वर्षीय लोक संगीत डिप्लोमा, द्वितीय लोक संगीत डिप्लोमा, द्विवर्षीय सुगम संगीत गीतांजलि डिप्लोमा, द्विवर्षीय आर्ट एप्रिसिएशन चित्रकला डिप्लोमा, शास्त्रीय संगीत हिन्दुस्तानी गायन डिप्लोमा एवं शास्त्रीय तबला वादन डिप्लोमा की कक्षाएं संचालित हैं।
विश्वविद्यालय द्वारा रविवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार इन सभी पाठ्यक्रमों के अतिरिक्त छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा नवीन संगीत महाविद्यालय जगदलपुर की स्थापना इस सत्र से की गई है, जिसका संचालन बादल आसना में किया जा रहा है। इस महाविद्यालय में लोक संगीत शास्त्रीय संगीत हिन्दुस्तानी गायन, कत्थक के विषय वैकल्पिक रूप से स्नातक (बीपीए) के लिए उपलब्ध है, जिसमें हिन्दी, अंग्रेजी व पर्यावरण विज्ञान अतिरिक्त विषय हैं। महाविद्यालय में संचालित विषय और सभी डिप्लोमा पाठयक्रमों में प्रवेश हेतु अंतिम तिथि 10 सितंबर 2023 तक निर्धारित की गई है।
संगीत महाविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु कक्षा बारहवीं उत्तीर्ण अर्हता निर्धारित की गई है, उम्र की कोई सीमा निर्धारित नहीं है। इसके अतिरिक्त डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु शास्त्रीय गायन और तबला वादन में कक्षा चौथी उत्तीर्ण न्यूनतम अर्हता, लोक संगीत एवं सुगम संगीत हेतु कक्षा आठवीं उत्तीर्ण न्यूनतम अर्हता और आर्ट एप्रिसिएशन चित्रकला डिप्लोमा हेतु वक्षा बारहवीं उत्तीर्ण न्यूनतम अर्हता निर्धारित की गई है।