बाबा का बुलडोजर CMO पर चला – कानपुर से हटे हरिदत्त नेमी, नहीं मिली नई तैनाती

जन एक्सप्रेस लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कार्यशैली एक बार फिर चर्चा में है। “बाबा की राडार” पर जो आया, वह कार्रवाई से बच नहीं सका। कानपुर के मुख्य चिकित्साधिकारी (CMO) हरिदत्त नेमी पर आखिरकार गाज गिर ही गई। लंबे समय से कानपुर के डीएम और CMO के बीच चल रही खींचतान ने मंगलवार को नया मोड़ लिया, जब सरकार ने नेमी को तत्काल प्रभाव से हटा दिया। खास बात यह है कि उन्हें अब तक किसी भी नई जगह पर तैनाती नहीं दी गई है।
जानकारों की मानें तो CMO हरिदत्त नेमी को बचाने की भरपूर कोशिशें हुईं। यहां तक कि विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की सिफारिशें भी काम नहीं आईं। सीएम योगी ने स्पष्ट संदेश दे दिया कि लापरवाही, विवाद या भ्रष्टाचार किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, चाहे वह कितना भी खास अधिकारी क्यों न हो।
नेमी की जगह श्रावस्ती के सीएमओ डॉ. उदयनाथ को अब कानपुर की जिम्मेदारी दी गई है। माना जा रहा है कि योगी सरकार स्वास्थ्य विभाग में और भी सख्त फैसले लेने जा रही है। सीएमओ के इस तबादले को ‘बुलडोजर स्टाइल’ में की गई कार्रवाई माना जा रहा है, जिसमें भ्रष्टाचार, अनुशासनहीनता और प्रशासनिक असंतुलन के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है।