खेल

बांग्लादेश का सबसे तेज वनडे शतक, पूरे किए 7000 रन

Listen to this article

नई दिल्ली । अनुभवी बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम सोमवार को सबसे तेज एकदिवसीय शतक लगाने वाले बांग्लादेशी बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि सिलहट में आयरलैंड के खिलाफ दूसरे एक दिवसीय मैच में हासिल की। इसके अलावा उन्होंने 7,000 एकदिवसीय रन भी पूरे किए।

मुश्फिकुर ने 60 गेंदों में शतक लगाकर शाकिब अल हसन के 2009 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 63 गेंदों में बनाए गए वनडे शतक के रिकॉर्ड को तोड़ा।

वह तमीम इकबाल और शाकिब के बाद 7000 एकदिवसीय रन बनाने वाले तीसरे बांग्लादेशी खिलाड़ी भी बने।

आयरलैंड के खिलाफ मुश्फिकुर सिर्फ 60 गेंदों में 100 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि नजमुल हुसैन और लिटन दास ने क्रमशः 73 और 70 रन बनाए। बांग्लादेश ने निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट पर 349 रनों का स्कोर खड़ा किया। हालांकि इसके बाद बारिश शुरु हो गई और मैच को रद्द घोषित कर दिया गया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button