पुलिस का बड़ा एक्शन: शातिर चोर गिरोह का पर्दाफाश

जन एक्सप्रेस/लखनऊ : पूर्वी ज़ोन: गाज़ीपुर थाना पुलिस और पूर्वी क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई में राजधानी लखनऊ में अपराध की दुनिया में हलचल मचाने वाले शातिर चोरों के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। चोरी और नकबज़नी की कई घटनाओं में शामिल इस गिरोह का मुख्य सरगना पुलिस की जवाबी फायरिंग में घायल हो गया, जबकि गैंग की रेकी करने वाली महिला सहयोगी समेत कुल 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त:
हिमांशु थारू उर्फ संजू बाबा, आकाश यादव, रिंकू कनौजिया, रोहन कश्यप, विकास जायसवाल, रोहित थारू, विकास यादव और एक महिला सहयोगी।
बरामदगी:
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक देसी तमंचा, दो कारतूस, दो सोने की चेन, दो कंगन, दो मंगलसूत्र, दो अंगूठी, एक मांग टीका, चार जोड़ी पायल, 10 जोड़ी बिछिया और कुल 2,60,000 रुपये नकद बरामद किए हैं।
डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया खुलासा
प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ राजधानी के विभिन्न थानों में कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।
इस बड़ी सफलता पर डीसीपी ने गाज़ीपुर थाने की पुलिस टीम और पूर्वी क्राइम ब्रांच की टीम को 20,000 रुपए का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की। इस मौके पर एसीपी गाज़ीपुर अनिंद्य विक्रम सिंह और इंस्पेक्टर विकास राय भी मौजूद रहे।
शहर में बढ़ी चौकसी, अपराधियों की खैर नहीं
लखनऊ पुलिस की इस कार्रवाई से साफ है कि अब अपराधियों के लिए राजधानी में कोई जगह नहीं। पुलिस का कहना है कि आने वाले दिनों में ऐसे और भी अपराधियों पर शिकंजा कसा जाएगा।