उत्तर प्रदेशट्रेंडिंगब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य खबरेंलखनऊ

योगी सरकार का बड़ा प्रशासनिक उलटफेर: 31 IAS अफसरों का तबादला, लखनऊ और कानपुर के डीएम बने सीएम के सचिव

मुख्यमंत्री कार्यालय में बड़े बदलाव, 14 जिलों के डीएम और 3 मंडलों के कमिश्नर बदले गए

जन एक्सप्रेस/अरुण चौरसिया/ राज्य मुख्यालय : उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल का बड़ा कदम उठाते हुए योगी सरकार ने गुरुवार देर रात 31 IAS अधिकारियों के तबादले किए। इसमें 14 जिलों के जिलाधिकारी और 3 मंडलों के कमिश्नर बदले गए हैं। लखनऊ और कानपुर के डीएम को मुख्यमंत्री के सचिव पद पर नियुक्त किया गया है।

चौंकाने वाले फैसले: गंगवार और राकेश कुमार को मिली अहम जिम्मेदारी
लखनऊ डीएम सूर्यपाल गंगवार और कानपुर डीएम राकेश कुमार सिंह को सीएम कार्यालय में सचिव बनाया गया है। यह निर्णय कई लोगों के लिए अप्रत्याशित है क्योंकि दोनों अफसर हाल ही में विवादों में थे।

प्रमोशन और राजनीतिक रणनीति की झलक
1 जनवरी को 2009 बैच के IAS अफसरों के प्रमोशन के बाद यह फेरबदल जरूरी हो गया था। निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची प्रकाशन के बाद ट्रांसफर की अनुमति मिलने के साथ ही यह कदम उठाया गया।

एसपी गोयल की पसंद से बनी सूची
सूत्रों के अनुसार, इस लिस्ट में सीएम योगी के अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। माना जा रहा है कि गोयल की पसंद से ही अधिकांश नियुक्तियां हुई हैं।

नई नियुक्तियों से प्रशासनिक ढांचा मजबूत करने की तैयारी
योगी सरकार के इस फैसले को आगामी चुनाव और प्रशासनिक स्थिरता के नजरिए से अहम माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button