उत्तर प्रदेशलखनऊ

पत्रकार हित में बड़े फैसले: यूपी पत्रकार समिति की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित

सामूहिक बीमा, शस्त्र लाइसेंस में प्राथमिकता, आवासीय योजना समेत पत्रकार सुरक्षा व सुविधा के मुद्दों पर गहन चर्चा

जन एक्सप्रेस लखनऊ। उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक रविवार को लखनऊ के निराला नगर स्थित जे.सी. गेस्ट हाउस के सभागार में आयोजित की गई। इस बैठक में पत्रकारों के हित में कई दूरगामी और प्रभावशाली निर्णय लिए गए।बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार अरुण कुमार जायसवाल ने की, जबकि संचालन प्रांतीय महासचिव अरुण कुमार त्रिपाठी द्वारा किया गया। बैठक में प्रदेश पदाधिकारी, जिला प्रतिनिधि एवं पत्रकारों ने सक्रिय सहभागिता निभाई।

सर्वसम्मति से पारित हुआ सामूहिक बीमा प्रस्ताव

बैठक में पत्रकारों के लिए सामूहिक बीमा योजना शुरू करने के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया गया। यह प्रस्ताव पत्रकारों के सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा कवच को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

परिचय पत्र निर्गत, समय पर सदस्यता शुल्क अनिवार्य

बैठक में जानकारी दी गई कि समिति द्वारा पत्रकारों को परिचय पत्र निर्गत किए जा चुके हैं। साथ ही यह स्पष्ट किया गया कि जो सदस्य निर्धारित समय सीमा तक सदस्यता शुल्क जमा नहीं करेंगे, उनकी सदस्यता समिति के संविधान के अनुसार स्वतः समाप्त मान ली जाएगी।

अगली बैठक 25 अक्टूबर को ऑनलाइन माध्यम से

समिति की अगली कार्यकारिणी बैठक 25 अक्टूबर 2025 को ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जाएगी, ताकि दूरदराज़ के पत्रकार भी आसानी से जुड़ सकें।

स्मारिका के लिए लेख आमंत्रित, श्रेष्ठ लेखकों को होगा सम्मान

समिति की स्मृति-पत्रिका के प्रकाशन की तैयारियाँ जोरों पर हैं। पत्रकारिता, सामाजिक सरोकार और ऐतिहासिक स्थलों पर आधारित लेख 30 नवम्बर 2025 तक आमंत्रित किए गए हैं। जनवरी 2026 में आयोजित समारोह में श्रेष्ठ लेखकों को सम्मानित किया जाएगा।

पत्रकार आवास योजना के लिए सहकारी समिति गठित करने का निर्णय

पत्रकारों के दीर्घकालिक हितों को ध्यान में रखते हुए समिति ने पत्रकार आवास योजना के लिए सहकारी समिति गठन की प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया है।

बसों में सहयात्री सुविधा लागू कराने को पत्र भेजेगी समिति

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह द्वारा की गई घोषणा — जिसमें पत्रकारों को सरकारी बसों में सहयात्री सुविधा देने की बात कही गई थी — को शीघ्र लागू कराने हेतु परिवहन विभाग को पत्र भेजने का निर्णय लिया गया।

शस्त्र लाइसेंस में पत्रकारों को प्राथमिकता देने का आग्रह

पत्रकारों की सुरक्षा के मद्देनज़र समिति ने निर्णय लिया कि पत्रकारों को शस्त्र लाइसेंस में प्राथमिकता दी जाए। इस संबंध में प्रमुख सचिव (गृह) को आग्रह पत्र भेजा जाएगा।

जांच में अनावश्यक उत्पीड़न से बचाव को लेकर भी प्रस्ताव पारित

पत्रकारों से जुड़ी किसी भी जांच में अनावश्यक उत्पीड़न न हो, इसके लिए शासन से अनुरोध किया जाएगा। समिति ने यह भी स्पष्ट किया कि वह पत्रकारों की सुरक्षा और गरिमा से कोई समझौता नहीं करेगी।

स्थायी समितियों में पत्रकारों को पदेन सदस्य बनाए जाने का प्रस्ताव

यह भी प्रस्तावित किया गया कि जिला स्तरीय स्थायी समितियों में उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति के एक पदाधिकारी को पदेन सदस्य के रूप में शामिल किया जाए। इसके लिए राज्य सरकार को औपचारिक प्रस्ताव भेजा जाएगा।

अगली बैठक चारबाग क्षेत्र में कराने का सुझाव

आजमगढ़ जिला अध्यक्ष संतोष कुमार श्रीवास्तव ने आगामी कार्यकारिणी बैठक लखनऊ के चारबाग क्षेत्र में कराने का सुझाव दिया, जिस पर विचार किया जाएगा।

प्रेस शाखाओं को सक्रिय कर राज्यपाल-मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजने का निर्णय

समिति ने तय किया है कि जनपद स्तर पर प्रेस शाखाओं को पुनः सक्रिय किया जाएगा और राज्यपाल, मुख्यमंत्री एवं मंत्रिगण को ज्ञापन भेजे जाएंगे, ताकि पत्रकारों की समस्याओं पर शीघ्र समाधान हो सके।

पत्रकारों की आवाज़ को ताकत देने का संकल्प”

बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि समिति पत्रकारों की समस्याओं के समाधान के लिए निरंतर संघर्ष करती रहेगी और सरकार तक उनकी आवाज़ मजबूती से पहुंचाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button