मुंबई

कांटा लगा’ फेम शेफाली जरीवाला की मौत पर बड़ा खुलासा

फॉरेंसिक टीम पहुंची घर, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

जन एक्सप्रेस/ मुंबई:  टीवी और म्यूज़िक इंडस्ट्री की मशहूर चेहरा शेफाली जरीवाला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की खबर से मनोरंजन जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। शुरू में खबरें आई थीं कि उनकी मौत कार्डियक अरेस्ट (दिल का दौरा) से हुई है, लेकिन अब मुंबई पुलिस ने इस पर बड़ा खुलासा किया है। पुलिस का कहना है कि मौत के कारणों की अभी पुष्टि नहीं हुई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
जांच के अहम बिंदु
शेफाली जरीवाला की लाश उनके अंधेरी स्थित घर से मिली थी।
पुलिस को रात करीब 1 बजे सूचना मिली और शव को तुरंत कूपर अस्पताल भेजा गया।
कार्डियक अरेस्ट की अफवाहों को पुलिस ने खारिज नहीं किया, लेकिन कहा कि अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी।
फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं।
घर में काम करने वाले कुक, हाउस हेल्प और वॉचमैन से पूछताछ की जा रही है।
कौन थीं शेफाली जरीवाला?
शेफाली जरीवाला को सबसे ज्यादा पहचान मिली साल 2002 के सुपरहिट म्यूज़िक वीडियो ‘कांटा लगा’ से। इसके बाद उन्होंने रियलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ में हिस्सा लिया और लाखों दर्शकों का दिल जीता।
सोशल मीडिया पर आखिरी पोस्ट
उनकी आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट में वे मुस्कुराती नज़र आ रही थीं। फैंस ने अब उस पर कमेंट कर दुख जताया है और कई लोग उनकी मौत के कारणों को लेकर सवाल भी उठा रहे हैं।
जांच अभी जारी है
शेफाली जरीवाला की मौत को लेकर अभी स्थिति पूरी तरह स्पष्ट नहीं है। मुंबई पुलिस की जांच जारी है और असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आएगी। इस हाई-प्रोफाइल केस पर देशभर की निगाहें टिकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button