वाराणसी

पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर ब्रीफिंग, त्रुटि रहित परीक्षा सम्पन्न कराएं : जिलाधिकारी

वाराणसी । पेपर लीक होने के बाद रद हुई यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा 23 अगस्त से शुरू होगी। 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्‍त को होने वाली परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी एस.राजलिंगम, ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर डॉ. के एजिलरसन और अपर पुलिस कमिश्नर एस.चिनप्पा ने पुलिस लाइन सभागार में अफसरों के साथ बैठक की।

परीक्षा को नकल विहीन और शुचितापूर्ण संपन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी ने सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेटों, केंद्र व्यवस्थापकों, सहायक केंद्र व्यवस्थापक और केन्द्र प्रभारियों (प्रशासन व पुलिस) सहित परीक्षा से संबंधित अन्य अधिकारियों को ब्रीफ किया।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा की संवेदनशीलता को देखते हुए निर्देश पुस्तिका व बुकलेट में जो नियम-शर्तें हैं, उसके अनुरूप ही परीक्षा सम्पन्न कराई जाएगी। सभी लोग टीम भावना से अपने दायित्वों का निर्वहन कर त्रुटि रहित परीक्षा सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने सचेत किया कि किसी भी स्तर पर छोटी से छोटी गलती भी अक्षम्य होगी। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी संज्ञान में आई तो व्यक्तिगत रूप से जवाबदेही तय करते हुए जिम्मेदार पर बड़ी कार्रवाई होगी।

उन्होंने बताया कि परीक्षा संबंधी नये कानून में गड़बड़ी करने वालों पर कड़ी सजा और जुर्माने का प्रावधान किया गया है। जिलाधिकारी ने अनुरोध किया कि परीक्षा से संबंधित सभी अधिकारियों के कार्यों के बारे में भर्ती बोर्ड द्वारा उपलब्ध कराई गई निर्देश पुस्तिका व बुकलेट में सभी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं, सभी लोग इसे अवश्य पढ़ लें। किसी भी दशा में कोई भी छोटी गलती स्वीकार नहीं होगी।

अपर पुलिस कमिश्नर ने कहा कि 80 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में परीक्षा संपन्न होनी हैं। कोई भी अभ्यर्थी प्रतिबंधित सामग्री लेकर कक्ष में प्रवेश ना करें, इसका अवश्य ध्यान रखें। परीक्षा संबंधी विभिन्न बिंदुओं के बारे में एडीएम सिटी आलोक कुमार वर्मा और अपर पुलिस उपायुक्त ममता रानी चौधरी ने विस्तृत जानकारी से सभी को अवगत कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button