
काशीपुर (जन एक्सप्रेस)। उत्तराखंड सरकार द्वारा अवैध धार्मिक संरचनाओं के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत गुरुवार सुबह काशीपुर के कुंडेश्वरी क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की गई। प्रशासन ने सरकारी आमबाग की सीलिंग भूमि पर अवैध रूप से बनाई गई मजार को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया।
एसडीएम काशीपुर अभय प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मजारें लंबे समय से अवैध रूप से सरकारी भूमि पर बनी हुई थीं। प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों को 15 दिन पूर्व नोटिस जारी कर दस्तावेज प्रस्तुत करने का अवसर दिया था, लेकिन तय समय सीमा तक कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए।
इसके बाद प्रशासन ने गुरुवार की सुबह पुलिस बल की मौजूदगी में बुलडोजर की मदद से अवैध संरचना को हटाने की कार्रवाई शुरू की। अधिकारी ने बताया कि मौके से किसी प्रकार का धार्मिक अवशेष बरामद नहीं हुआ है।
प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया। स्थानीय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी अवैध निर्माण, चाहे वह धार्मिक हों या अन्य किसी प्रकार के, बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।