शिक्षा के साथ सैर: पीएम श्री स्कूल के बच्चों का रोमांचक शैक्षणिक भ्रमण!

जन एक्सप्रेस/ जौनपुर: बुधवार को जौनपुर के कोहड़ा स्थित पीएम श्री विद्यालय के बच्चे शैक्षणिक भ्रमण पर निकले। इस यात्रा में बच्चे काफी उत्साहित नजर आए। यात्रा के दौरान बच्चों को कापी, पेन और यात्रा खर्च के लिए 50-50 रुपये दिए गए।
हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
बच्चों के दल को राज्य ब्यूरो प्रमुख संतोष कुमार दीक्षित और पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. आलोक सिंह पालीवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। डॉ. पालीवाल ने कहा कि शैक्षणिक भ्रमण बच्चों की बौद्धिक क्षमता को बढ़ाने में मदद करता है, वहीं श्री दीक्षित ने इस पहल की सराहना की और इसे बच्चों के लिए फायदेमंद बताया।
शैक्षणिक स्थलों का भ्रमण
यह दल स्कूल से निकलकर बुमकहा मोड़ स्थित मिल्क डेयरी और आशीर्वाद मैदा मिल होते हुए पूर्वांचल विश्वविद्यालय के लिए रवाना हुआ। इस अवसर पर एआरपी पंकज सिंह, प्रभारी प्रधानाध्यापक गिरीश चंद्र यादव, नरेंद्र वर्मा, शिवशंकर मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।