:जौनपुरउत्तर प्रदेशराज्य खबरें

टीवीएस मोपेड की खरीद में 70 हजार की ठगी, शिकायत पर दर्ज हुआ मुकदमा

जन एक्सप्रेस/जौनपुर: जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी मो. साहिद के साथ धोखाधड़ी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित ने 8 मई 2025 को लाईनबाजार स्थित श्री शारदा ट्रैक्टर्स पर एक टीसीएस एक्सेल मोपेड खरीदने के लिए 70,000 रुपये नकद भुगतान किया। मौके पर मौजूद टाटा कैपिटल फाइनेंस के कर्मचारी अरविंद सिंह निवासी देनुआ, बदलापुर ने उन्हें वाहन सुपुर्द किया और रसीद भी प्रदान की।

बाद में जब साहिद गाड़ी के कागजात लेने गए तो पता चला कि वाहन फाइनेंस पर खरीदा गया है। जबकि उन्होंने पूरी राशि पहले ही जमा कर दी थी। पीड़ित के अनुसार, अरविंद सिंह ने उन्हें जानबूझकर फर्जी दस्तावेज देकर ठगा। शिकायत मिलने पर पुलिस ने जांच के बाद आज 28 जून को लाइनबाजार थाने में धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2) बीएनएसएस के तहत एफआईआर संख्या 0263 दर्ज कर ली है।

मामले की विवेचना का कार्य उपनिरीक्षक अमन दुबे को सौंपा गया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित ने न्याय की गुहार लगाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button