उत्तर प्रदेशजौनपुरराज्य खबरें
चार के खिलाफ दलित उत्पीड़न व तोड़फोड़ का केस दर्ज

जन एक्सप्रेस/खुटहन: जौनपुर बनुआडीह गांव में पखवाड़ा पूर्व पुरानी रंजिश को लेकर अनुसूचित महिला को पीटने व घर में घुसकर तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने चार आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।गांव निवासी अंगीता गौतम ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि गत 27 सितंबर को गांव के राकेश विश्वकर्मा, अमन विश्वकर्मा,आयुष और राजू विश्वकर्मा पुरानी रंजिश को लेकर अचानक उसके घर पहुंच उसे लाठी डंडा से पीटने लगे। शोर मचाने पर मौके पर जुटे ग्रामीणों ने बीच बचाव किया। आरोप है कि जाते जाते उक्त आरोपितों ने घर में घुसकर साइकिल और कुर्सियां तोड़ दी। मामले में पुलिस ने चारों आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।






