उत्तराखंडदेहरादून

श्रद्धा, सुरक्षा और व्यवस्था के साथ आगे बढ़ी चारधाम यात्रा

अब तक 22 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन, 44 करोड़ की आय, यात्रा बनी अनुशासन और आस्था की मिसाल

जन एक्सप्रेस/देहरादून(उत्तराखंड) : उत्तराखंड की पवित्र चारधाम यात्रा इस वर्ष भी पूरी श्रद्धा और सुरक्षा के साथ सुचारू रूप से जारी है। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने जानकारी दी कि अब तक 22 लाख से अधिक श्रद्धालु भगवान बदरीनाथ और केदारनाथ के दर्शन कर चुके हैं। यात्रा न केवल आस्था का प्रतीक बनी हुई है, बल्कि 44 करोड़ की आय के साथ तीर्थाटन के सफल प्रबंधन की कहानी भी कह रही है।

बीकेटीसी के अंतर्गत आने वाले लगभग 47 मंदिरों में दर्शन का क्रम लगातार जारी है। समिति की ओर से तीर्थयात्रियों की सुविधा, सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए समुचित प्रबंध किए गए हैं। श्री द्विवेदी ने बताया कि मानसून की शुरुआत के कारण यात्रा की गति थोड़ी धीमी हुई है, लेकिन सितंबर तक यात्रा के दोबारा रफ्तार पकड़ने की उम्मीद है।

इस बीच सबसे उल्लेखनीय बात यह रही कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं यात्रा की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसी भी श्रद्धालु को असुविधा न हो और सभी व्यवस्थाएं उच्चतम स्तर पर बनी रहें।

प्रशासनिक अमला 24 घंटे सक्रिय है। सुरक्षा, स्वास्थ्य, मार्ग की स्थिति और यात्री सुविधाओं पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। हेलीकॉप्टर सेवाएं, स्वास्थ्य शिविर, यातायात नियंत्रण और डिजिटल निगरानी जैसी आधुनिक व्यवस्थाएं यात्रा को और अधिक व्यवस्थित और सुरक्षित बना रही हैं।

वर्ष 2025 की यह यात्रा अब तक की सबसे अधिक सुव्यवस्थित यात्राओं में गिनी जा रही है, जो न केवल उत्तराखंड की प्रशासनिक तत्परता का उदाहरण है, बल्कि भारत की धार्मिक पर्यटन संस्कृति की गहराई और गरिमा को भी दर्शाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button