चौधरी चरणसिंह राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता: मिर्जापुर ने टाई ब्रेकर में बलिया को हराया
जन एक्सप्रेस/ केराकत: केराकत स्पोर्ट्स डेवलपमेंट एकेडमी द्वारा आयोजित चौधरी चरणसिंह राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के नौवें दिन मिर्जापुर के काछवा स्पोर्टिंग्स ने बलिया की बलिया स्पोर्टिंग्स को टाई ब्रेकर में 5-4 गोल से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। यह मैच स्थानीय नार्मल स्कूल के मैदान पर खेला गया, जहां दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया और दर्शकों को रोमांचक खेल का अनुभव कराया।
टाई ब्रेकर में निर्णायक मुकाबला
दोनों टीमों के बीच खेल की निर्धारित समयावधि में एक-एक गोल से बराबरी रही, जिससे मैच का निर्णय टाई ब्रेकर पर निर्भर हो गया। इस टाई ब्रेकर में मिर्जापुर की काछवा स्पोर्टिंग्स ने 5-4 के अंतर से जीत हासिल की, और सेमीफाइनल में स्थान पक्का किया। रविवार को उनका मुकाबला मऊ की एयर इंडिया स्पोर्टिंग्स से होगा।
मुख्य अतिथियों का खिलाड़ियों से परिचय
इस रोमांचक मुकाबले के दौरान मुख्य अतिथि रामेश्वर मौर्य और राम प्रवेश यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल की शुरुआत की। इस मौके पर जीशान हैदर, रमेश प्रजापति, महिला फुटबॉल प्रतियोगिता के संयोजक लालजी यादव, सुशील सोनकर सहित अन्य प्रमुख लोग उपस्थित थे।