देश
जिले में 24 से 26 जनवरी तक आयोजित होगा चौरी चौरा गीत प्रतियोगिता
प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को किया जाएगा पुरस्कृत
बलरामपुर| उत्तर प्रदेश दिवस पर विकास भवन परिसर में 24 से 26 जनवरी तक तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा , जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा अपने विभाग की योजनाओं की जानकारी आम जनमानस को प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर यूपी दिवस कार्यक्रम में चौरीचौरा गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसमें भारत के स्वाधीनता संग्राम शहीदों के बलिदान की गौरवगाथा को प्रस्तुत करने के साथ ही देश सेवा एवं रक्षा का संकल्प भी आम जनमानस में पहुंचाया जाएगा।
मुख्य विकास अधिकारी अमन दीप डुली ने बताया कि चौरी चौरा गीत प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु इच्छुक प्रतिभागी/दल 24 जनवरी को दोपहर 2:00 बजे तक विकास भवन पहुंचकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। प्रतियोगिता का आयोजन 24 जनवरी से 26 जनवरी तक किया जाएगा। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले प्रतिभागी/दल को 2100 रुपये, द्वितीय प्रतिभागी/दल को 1100 रुपये प्रदान किया जाएगा। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी/दल को प्रदेश स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा। प्रदेश स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर ₹51000 की धनराशि संस्कृति विभाग द्वारा दिया जाएगा।