सीएचसी अधीक्षक पर गंभीर आरोप, शासनादेश के विरुद्ध तैनाती

जन एक्सप्रेस/हरदोई: जिले के संडीला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीएचसी के अधीक्षक डॉ. मनोज कुमार पर शासनादेश की धज्जियाँ उड़ाने और पद का दुरुपयोग करने के गंभीर आरोप लगे हैं। मामले की शिकायत कछौना निवासी दुर्गेश सिंह ने मुख्यमंत्री कार्यालय को सीधे भेजी है, वहीं एमएलसी अशोक अग्रवाल ने भी मुख्यमंत्री से प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।
शासनादेश को किया नजरअंदाज!
शिकायत के अनुसार डॉ. मनोज कुमार की तैनाती राज्य सरकार के निर्देशों के विपरीत की गई है। इसके बावजूद उन्हें सीएचसी अधीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई और इसके साथ ही उन्हें नोडल अधिकारी भी बना दिया गया, जो नियमों के स्पष्ट उल्लंघन की ओर इशारा करता है।
सीएमओ की अनुपस्थिति में खुद करते हैं हस्ताक्षर!
शिकायत में यह भी बताया गया है कि सीएमओ मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अनुपस्थिति में डॉ. मनोज कुमार अपने स्तर से आदेश जारी कर रहे हैं, जो न केवल प्रशासनिक प्रक्रिया का उल्लंघन है, बल्कि सत्ता के दुरुपयोग की श्रेणी में आता है।
प्रशासनिक अफसरों और जनप्रतिनिधियों को कर रहे गुमराह
मामले में सबसे गंभीर पहलू यह बताया गया है कि अधीक्षक जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, सीएमओ और स्थानीय जनप्रतिनिधियों तक को गलत जानकारी देकर गुमराह कर रहे हैं, जिससे संडीला सीएचसी में अव्यवस्था और शंका का माहौल बन गया है।
जांच की मांग तेज, कार्रवाई की आस
अब जब मामला सीधे मुख्यमंत्री तक पहुंच चुका है और एमएलसी द्वारा भी संज्ञान लिया गया है, तो उम्मीद की जा रही है कि स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों द्वारा जल्द ही निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।