उत्तराखंडखेल

उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों का जोश: मुख्यमंत्री धामी ने साइकिलिंग विजेताओं को किया सम्मानित

मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों से की मुलाकात, ट्रैक पर आजमाया साइकिलिंग कौशल

जन एक्सप्रेस/उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत रुद्रपुर स्थित मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में ट्रैक साइकिलिंग प्रतियोगिता का आनंद लिया। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर स्वयं भी ट्रैक पर साइकिलिंग की।

पदक विजेताओं को मेडल और पहाड़ी टोपी पहनाकर किया सम्मानित
मुख्यमंत्री ने पुरुष टीम परस्यूट (4000 मीटर) साइकिलिंग स्पर्धा के विजेताओं को सम्मानित किया। सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड को स्वर्ण, पंजाब को रजत और राजस्थान को कांस्य पदक मिला।

खेलों को मिल रहा शानदार समर्थन
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 जनवरी को राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ किया था, जिससे प्रदेश में उत्साह का माहौल है। इस आयोजन में लगभग 20 हजार लोग विभिन्न भूमिकाओं में योगदान दे रहे हैं।

खिलाड़ियों से भोजन के दौरान ली व्यवस्थाओं की जानकारी
मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों के साथ भोजन किया और खेल सुविधाओं के बारे में उनकी राय जानी। खिलाड़ियों ने व्यवस्थाओं पर संतोष जताया।

उत्तराखंड के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन
अब तक उत्तराखंड के खिलाड़ी 33 पदक जीत चुके हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि ये आयोजन राज्य के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा।

हल्द्वानी में होगा समापन समारोह
राष्ट्रीय खेलों का समापन 14 फरवरी को हल्द्वानी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में होगा। इसके बाद मुख्यमंत्री ने पीएसी परिसर में शॉटगन और स्कीट प्रतियोगिता का उद्घाटन कर स्वयं टैप शूटिंग भी की।

खेल आयोजन को लेकर उत्साहित उत्तराखंड
प्रदेश में 11 अलग-अलग स्थानों पर विभिन्न खेलों का आयोजन हो रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रतियोगिता राज्य के खिलाड़ियों के लिए सुनहरा अवसर है और उत्तराखंड को खेलों में नई पहचान दिलाने में मदद करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button