देश
नीरज चोपड़ा को जीत पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दी बधाई
कोलकाता । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पेरिस ओलंपिक में नीरज चोपड़ा को भाला फेंक स्पर्धा में रजत पदक जीतने पर बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने एक्स पोस्ट में नीरज चोपड़ा की इस शानदार उपलब्धि को देश के लिए गर्व का क्षण बताया और कहा कि नीरज की इस अद्वितीय प्रदर्शन से पूरा देश गौरवान्वित हुआ है।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नीरज चोपड़ा को ‘गोल्डन बॉय’ कहते हुए उनकी प्रशंसा की और कहा कि उनकी इस विजय से पूरे देश में जश्न का माहौल है। मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में ‘जय हिंद’ का नारा लगाते हुए, नीरज चोपड़ा की इस शानदार जीत पर खुशी व्यक्त की।