श्रीमंत शंकरदेव की जयंती पर मुख्यमंत्री पहुंचेंगे बटद्रवा
नगांव । श्रीमंत शंकरदेव की जन्मस्थली बटद्रवा थान में रविवार से 575वां गुरु जयंती महोत्सव शुरू हुआ है। तय कार्यक्रम के अनुसार असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा बटद्रवा थान के सत्राधिकार निवास के नवनिर्मित भवन, गेस्ट हाउस, ऑडिटोरियम और ऑफिस हाउस का उद्घाटन करेंगे।
असम सरकार के लोक निर्माण विभाग के माध्यम से मुख्यमंत्री डॉ. सरमा की विशेष पहल और तत्परता से सत्राधिकार के गृह का निर्माण नए रूप में किया गया है। बटद्रवा विकास की नई रूपरेखा गुरुजन की जन्मस्थली को पर्यटन क्षेत्र के विकास और सामाजिक-आर्थिक प्रगति के लिए नई संभावनाएं लेकर आई है।
मुख्यमंत्री बटद्रवा थान में सेवा करेंगे और अमृत वृक्ष का पौधा लगाएंगे। मुख्यमंत्री डॉ. शर्मा 23 करोड़ की लागत से बनने वाले अतिथि गृह, थान सभाकक्ष, कार्यालय भवन और सत्राधिकार बैठक के नवनिर्मित भवन के लोकार्पण समारोह के साथ ही बटद्रवा थान के 575वें गुरु आविर्भाव महोत्सव के वर्षभर चलने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे।