स्वच्छ दून, सुंदर दून” के संकल्प के साथ 22 जून को चलेगा वृहद सफाई अभियान: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पहल

जन एक्सप्रेस देहरादून। उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के कार्यकारिणी अध्यक्ष माननीय न्यायमूर्ति श्री मनोज तिवारी के दिशा-निर्देशन में जनपद देहरादून समेत पूरे प्रदेश में दिनांक 22 जून 2025 को प्रातः 07:00 बजे से तीन घंटे तक वृहद सफाई अभियान/श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
इस अभियान की शुरुआत स्वच्छता शपथ के साथ की जाएगी, जिसके बाद प्रदेश भर में जिला मुख्यालयों, तहसीलों, ग्राम पंचायतों, नगर पंचायतों, नगर पालिकाओं, नगर निगम क्षेत्रों तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों पर सफाई की जाएगी।
दून में होगा सामूहिक श्रमदान
इस अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से जिला देहरादून में न्यायिक अधिकारीगण, प्रशासनिक अधिकारीगण, विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी विभागों के कर्मचारी, स्कूल-कॉलेजों के छात्र, एन०जी०ओ०, बार एसोसिएशन, व्यापार मंडल, नगर निगम और आमजन सहभागिता करेंगे।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून की सचिव श्रीमती सीमा डुंगराकोटी ने बताया कि यह अभियान सिर्फ एक सरकारी औपचारिकता नहीं, बल्कि जन भागीदारी से स्वच्छता के प्रति जिम्मेदारी का संदेश है।