एनडीपीएस केस में दोषी को जेल और जुर्माने की सजा

जन एक्सप्रेस/हमीरपुर : उत्तर प्रदेश के हमीरपुर के राठ में पुलिस ने अभियुक्त अभियुक्त भरतू उर्फ भरत पुत्र सोहनलाल निवासी परापातर महोबकण्ठ महोबा के पास से 276 ग्राम नशीला पाउडर डायजापाम बरामद किया गया था, राठ पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ 9 दिसम्बर 2017 को मु0अ0सं0-796/2017 धारा–8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था, वही आपरेशन कन्विक्शन के तहत एक साल चार महीने की सजा के साथ ही हुआ पांच हजार का जुर्माना। मामले की जांच एस आई गोपाल अवस्थी ने पूरी करने के बाद अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी थी, जबकि अभियोजन की तरफ से जोरदार पैरवी करते हुये एडीजीसी प्रवीण सिंह भदौरिया अभियुक्त को सजा दिलाने में कामयाब रहे। जबकि हमीरपुर की ईसी एक्ट अदालत के स्कालर जज ने अभियुक्त को गुनाहगार मानते हुये एक साल चार महीने की सख्त सजा के साथ ही सुनाया पांच हजार का जुर्माना।