सीएम बघेल ने राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हे नमन किया

रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गाँधी को उनकी पुण्य तिथि पर उन्हें नमन किया। सीएम ने स्व. गांधी द्वारा देश के लिए किये गए समस्त कार्यों एवं बेहतर भारत बनाने के लिए किये गए प्रयासों को याद किया।
मुख्यमंत्री ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि- “देश में आधुनिकता के प्रतीक पुरुष, उन्नति और नवनिर्माण के पर्याय, पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर हम सब कोटि-कोटि नमन करते हैं।”
“राजीव गांधी ने युवा प्रधानमंत्री के रूप में देश की बागडोर संभाली। उनकी नवोन्मेषी और दूरदर्शी युवा सोच के कारण भारत में सूचनाक्रांति आई जिसने देश को एक नई गति और दिशा दी। उनकी पहल के प्रभाव के रूप में आज हम ई-प्रशासन का वर्तमान स्वरूप और शासकीय कामकाज में पारदर्शिता देख पा रहे हैं। डिजिटल इंडिया की नींव राजीव जी के कार्यकाल में ही रख दी गई थी।