उत्तर प्रदेशजौनपुरटॉप न्यूज़राज्य खबरेंशहर खबरें

प्रकाश चन्द्र बनें पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य वाणिज्य प्रबंधक,जनपद में हर्ष

इससे पूर्व श्री जायसवाल मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (दावा) के पद पर तैनात रहे

जन एक्सप्रेस/बिपिन तिवारी/जौनपुर: जौनपुर नगर के श्रीरामपुर रोड निवासी आईआरएस प्रकाश चन्द्र जायसवाल की नियुक्ति पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर में मुख्य वाणिज्य अधिकारी (सीसीएम) के पद पर हुआ है।जानकारी के बाद जनपद समेत क्षेत्र, परिजनों एवं शुभचिंतकों में हर्ष व्याप्त है।

इससे पूर्व श्री जायसवाल मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (दावा) के पद पर तैनात रहे

श्री जायसवाल की प्रारम्भिक शिक्षा नगर के सरस्वती शिशु मंदिर से कक्षा पांच तक हुआ। तदुपरांत सेंट थामस इंटर कालेज में शिक्षा रत रहे। स्नातक इलाहाबाद विश्वविद्यालय से किया। वहीं से भारतीय प्रशासनिक सेवा (यूपीएससी) परीक्षा में उत्तीर्ण हो वर्ष 1996 में भारतीय रेलवे सर्विसेज में चयनित हुये। वाराणसी समस्तीपुर इज्जतनगर समेत दिल्ली में विभिन्न पदों पर तैनात रहे। 17 जनवरी को गोरखपुर में पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य वाणिज्य प्रबंधक के पद पर तैनात हुये।आज भी इनका परिवार शाहगंज के श्रीरामपुर रोड पर रहता है।पिता अच्छेलाल जायसवाल व भाई चूना व पेंट की दुकान चलाते हैं।

 

बेहद सरल स्वभाव के चलते सादा जीवन उच्च विचार से ओतप्रोत रहें। पी सी जायसवाल अपने प्रगति का श्रेय संयमित जीवन, कड़ी मेहनत, माता-पिता, सरस्वती शिशु मंदिर के गुरुजनों को देते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button