सीओ ट्राफिक शाहरुख़ खान की संवेदनशीलता और सक्रियता से बची दुर्घटना में जख्मी युवक की जान
बाईक सवार जख्मी युवक बेहोशी की हालत में पड़ा था रोड पर

जन एक्सप्रेस/हमीरपुर : उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में बिगड़ी यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने वाले दिलेर युवा ह्रदय सम्राट सीओ ट्राफिक शाहरुख़ खान की संवेदनशीलता, सक्रियता के चलते बची बिंवार में मार्ग दुर्घटना में जख्मी हुये बाईक सवार युवक की जान। गौरतलब है कि रात 11 बजे के आस पास ललपुरा से बिंवार थाने चैकिंग के लिये जाते वक्त रोड पर पड़े बाईक सवार जख्मी युवक और पास खडी़ उसकी माँ पर नजर पड़ते ही सीओ ट्राफिक ने अपनी गाड़ी रोककर अपने हमराहियों की मदद से रोड पर पड़े बेहोश बाईक सवार युवक को उठाकर छानी स्वास्थ्य केन्द्र में एडमिट कराकर अपनी मौजूदगी में खड़े होकर युवक का प्राथमिक उपचार कराया, वही स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी युवक को हमीरपुर जिला अस्पताल के लिये रैफर कर दिया। सीओ ट्राफिक के इंसानियत भरे इस बेमिसाल जज्बे को लोग सैल्यूट करने के साथ ही हर जगह उनकी तारीफ करते और कहते नजर आ रहे है कि अधिकारी हो तो शाहरुख़ सर जैसा।