उत्तराखंड

कांग्रेस के पास नहीं है कोई मुददा: आशा नाैटियाल

रुद्रप्रयाग । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के केदारनाथ क्षेत्र के उपचुनाव में उम्मीदवार आशा नौटियाल ने बुधवार को चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि विपक्ष के पास चुनाव में कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए वे अनर्गल बयानबाजी कर जनता में भ्रम फैलाने का कार्य कर रहे हैं।

केदारनाथ विधानसभा सीट के उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार आशा नौटियाल और भाजपा नेत्री अनुकृति गुसाईं ने बांसवाड़ा में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान भाजपा उम्मीदवार आशा नौटियाल ने कार्यकर्ताओं के साथ बसुकेदार क्षेत्र के बस्टी, बीरों देवल, पाली, डालसिंगी, नैलीकुण्ड गांव में भ्रमण कर मतदाताओं के साथ संवाद स्थापित किया और उनसे भाजपा को भारी बहुमत से जिताने की अपील की। बस्टी और बीरों में आयोजित सभाओं में ग्रामीणों ने भाजपा प्रत्याशी का स्वागत किया।

नौटियाल ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री लगातार कार्य कर रहे हैं। उन्होंने पूर्व विधायक स्व. शैलारानी रावत को याद करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि उनके अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री धामी ने केदारनाथ क्षेत्र के लिए 600 करोड़ से भी अधिक धनराशि की योजनाओं को स्वीकृत किया है। आगामी केदारनाथ यात्रा मार्ग पर व्यवसाय करने वाले कारोबारियों से बातचीत कर स्थानीय लोगों के हितों को सुरक्षित करते हुए कार्ययोजना बनाई जाएगी।

इस माैके भाजपानेत्री अनुकृति गुसाईं ने भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि इस बार केदारनाथ विधानसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार की एकतरफा जीत होगी और कांग्रेस के षड़यन्त्रों को जनता नकार देगी। भ्रमण कार्यक्रम में उन्होंने जनता की समस्या भी सुनीं और उसके समाधान का आश्वासन भी दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button