उत्तर प्रदेशचित्रकूट

जल जीवन मिशन की प्रगति की समीक्षा: केंद्र और जिला अधिकारियों की संयुक्त बैठक संपन्न

पेयजल योजनाओं की गुणवत्ता, जन जागरूकता और शुद्ध जल आपूर्ति पर विशेष जोर

जन एक्सप्रेस चित्रकूट, उत्तर प्रदेश। जल जीवन मिशन के तहत चल रही पेयजल योजनाओं की समीक्षा हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार के संयुक्त सचिव एवं केंद्रीय नोडल अधिकारी डॉ. रंजीत सिंह (IAS) ने की। उनके साथ जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी एन एवं जल जीवन मिशन, भारत सरकार के नेशनल वॉश एक्सपर्ट सुभाष कुमार चौधरी भी उपस्थित रहे।

पेयजल योजनाओं की व्यापक समीक्षा

बैठक के दौरान चांदी बांगर ग्राम समूह पेयजल योजना, सिलौटा पाइप पेयजल योजना, रैपुरा पेयजल योजना समेत अन्य योजनाओं की गहराई से समीक्षा की गई। इसमें इंटेक वेल, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, ओवरहेड टैंक, रिजर्वायर, सीडब्ल्यूआर, पाइपलाइन व्यवस्था, गलियों और सड़कों की मरम्मत, जल कनेक्शन, शिकायत निस्तारण और सोशल मैपिंग जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं को शामिल किया गया।

जन जागरूकता पर विशेष बल

संयुक्त सचिव ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल जीवन मिशन एक महत्वाकांक्षी योजना है और इसके अंतर्गत गांव-गांव शुद्ध पेयजल पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है। इसके लिए वॉल राइटिंग, नुक्कड़ नाटक और ग्राम बैठकों के माध्यम से जन जागरूकता अभियान तेज किए जाएं।

गांवों में जल स्थिति का लिया फीडबैक

डॉ. रंजीत सिंह ने दो वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और विभिन्न गांवों का निरीक्षण कर ग्रामीणों से सीधे संवाद किया। ग्रामीणों ने संतोष व्यक्त करते हुए बताया कि उन्हें नियमित रूप से शुद्ध जल मिल रहा है। उन्होंने अधूरे कार्यों की समीक्षा कर उन्हें शीघ्र पूर्ण कराने और निरीक्षण रिपोर्ट समय से साझा करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी का आश्वासन

जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि जिले में जल जीवन मिशन के अंतर्गत सभी कार्य शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्ता के साथ पूरे कराए जाएंगे। मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर ने बताया कि जिन गांवों में सड़क और गली मरम्मत का कार्य शेष है, उनकी जानकारी एकत्र कर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी। साथ ही पेयजल के प्रचार-प्रसार की रणनीति भी बनाई गई है।

प्रस्तुतीकरण और सम्मान समारोह

बैठक की शुरुआत में जल जीवन मिशन के तहत हो रहे कार्यों का प्रेजेंटेशन प्रोजेक्टर के माध्यम से दिया गया। बैठक के अंत में संयुक्त सचिव और नेशनल वॉश एक्सपर्ट को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

अधिकारियों की उपस्थिति

इस बैठक में जल निगम के चीफ इंजीनियर राजेश कुमार, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे स्वप्निल कुमार यादव, परियोजना निदेशक डीआरडीए सच्चिदानंद प्रसाद, जल निगम के यांत्रिक शाखा के अधिशासी अभियंता सुमित कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी इंद्र नारायण सिंह सहित एलएनटी एवं पीवीजीवीआर कार्य संस्था के प्रतिनिधि मौजूद रहे। बैठक का संचालन जल निगम के अभियंता ए. के. भारती ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button