उत्तर प्रदेश

नहर में पड़ा मिला युवक का शव…

इटावा। सैफई थानाक्षेत्र मे हवाई पट्टी के पास नहर में रकुईया पुल के पास रविवार सुबह लोगों ने एक व्यक्ति का शव उतराता देखा। करीब 45 वर्षीय युवक का शव पुल की सीढ़ियी मे फंसकर रुका हुआ था।

शव मिलने की सूचना मिलते ही थोड़ी देर में लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर हवाई पट्टी चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक पवन शर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाया और शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन उसकी शिनाख्त नही हो सकी।

सूचना मिलते ही सीओ शैलेन्द्र प्रताप गौतम,प्रभारी निरीक्षक बलराम मिश्रा मौके पर पहुंचे। उन्होंने ने बताया कि हवाई पट्टी नहर रकुईया पुल के नीचे मिले शव की शिनाख्त नहीं हो पा रही है। नहर के पानी के साथ बहकर आया था। इसलिए दूर का हो सकता है।

आसपास के थानों से और सोशल मीडिया के माध्यम से शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है। मृतक के गले में हल्का चोट का निशान है, शरीर पर कोई कपड़ा नहीं है वह सिर्फ लाल कलर का अंडरवियर पहने हुए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button