उत्तर प्रदेशमहराजगंजराज्य खबरें

पत्रकार पर अत्याचार के खिलाफ निचलौल प्रेस क्लब का विरोध, दोषियों पर कार्रवाई की मांग

जन एक्सप्रेस/ महराजगंज: महराजगंज के जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब तहसील इकाई निचलौल के सदस्यों ने मंगलवार को उपजिलाधिकारी शैलेंद्र गौतम को ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन वरिष्ठ पत्रकार विपिन चौबे के साथ प्रयागराज में हुए दुर्व्यवहार के विरोध में राज्यपाल को संबोधित किया गया था। पत्रकारों ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।

पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार का विरोध
ज्ञापन में बताया गया कि वरिष्ठ पत्रकार विपिन चौबे, जो एक प्रतिष्ठित न्यूज़ चैनल के संवाददाता हैं, प्रयागराज के मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में न्यूज़ कवरेज कर रहे थे। इस दौरान पुलिस और प्रशासनिक कर्मियों ने न केवल उन्हें कवरेज से रोका, बल्कि अभद्र व्यवहार भी किया और गिरफ्तारी की धमकी दी। पत्रकारों ने इसे स्वतंत्र पत्रकारिता पर हमला करार देते हुए दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की।

पत्रकारों ने की न्याय की मांग
निचलौल तहसील इकाई के अध्यक्ष विकास रौनियार ने इस घटना की कड़ी निंदा की और प्रशासन से जल्द से जल्द न्याय दिलाने की अपील की। इस मौके पर कई पत्रकार मौजूद रहे, जिनमें गोविंद साहनी, दिनेश रौनियार, इजहार सिद्दीकी, प्रदीप कुमार गौड़, रविंद्र मिश्रा, आलम अंसारी, हैदर अली, इनामुल्लाह सिद्दीकी, शुभम खरवार, मनीष कुमार, प्रवीण कुमार, धर्मेंद्र कुमार गुप्ता और देवेंद्र भारती शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button