:जौनपुरउत्तर प्रदेशजौनपुरराज्य खबरें
ट्रांसफार्मर कार्यशाला जौनपुर का औचक निरीक्षण करने की मांग
जिलाधिकारी को जज सिंह अन्ना ने सौंपा पत्रक

जन एक्सप्रेस/जौनपुर: ट्रांसफार्मर जलने से परेशान ग्रामीण ट्रांसफार्मर कार्यशाला जौनपुर का औचक निरीक्षण करने की मांग जिलाधिकारी जौनपुर से किया है अन्ना की मांग है कि जला हुआ ट्रांसफार्मर 15 से 20 दिन बाद लगाए जाते हैं टोल फ्री नंबर व्हाट्सएप नंबर यूपीपीसीएल नंबर पर फोन करने कंप्लेंट लिखने के बाद भी कंप्लेंट फर्जी हो जाता है अन्ना ने 10 केवीए का ट्रांसफार्मर जंघई फीडर के अंतर्गत ग्राम सभा गोगावल पोस्ट रामगढ़ मछली शहर क्षेत्र में जला बार-बार कंप्लेंट करने के बाद भी ट्रांसफार्मर बिजली विभाग द्वारा नहीं लगाया गया ट्रांसफार्मर कार्यशाला जौनपुर से हर ग्रामीण परेशान है 48 घंटे में ट्रांसफार्मर लगाने का सरकार का वादा फ्लॉप हो गया है । बिजली विभाग से ग्रामीण ग्रामीण लगातार परेशान है ।