प्रदर्शनी में लाखों के राजस्व की चोरी, जांच की मांग

जन एक्सप्रेस/जौनपुर : नगर के बीआरपी इण्टर कालेज में चल रही प्रदर्शनी एवं मेले में नियम कानून का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है। प्रशासनिक अधिकारियों के संरक्षण में प्रदर्शनी में बिजली, जीएसटी तथा अन्य कई प्रकार की चोरियां करने का आरोप लगाया जा रहा है। इसमें टिकट पर दिनांक और समय दर्शाया नहीं जाता और एक ही नम्बर पर 10 – 10 टिकट जारी किया जाता है। 30 रूपये से लेकर 80रूपये तक टिकट में भारी घपले बाजी का बोलबाला है। जीएसटी की चोरी रोकने के लिए जिम्मेदार अधिकारी जहां सुविधा शुल्क लेकर मनमानी कर दर्शकों का शोषण करा रहे है वहीं प्रशासनिक अधिकारी भी चुप्पी साधे है। बड़े बड़े झूले लगाये गये है लेकिन उनकी निर्धारित समय में चेकिग और छानबीन नहीं जाती है जिससे कभी भी खतरा पैदा हो सकता है। फिटनेस और फायर ब्रिगेड की एनओसी में धांधली बरतने का आरोप लगाया जा रहा है। बताया गया कि जितने लोड का कनेक्शन का लिया गया है उससे कई गुना अधिक लोड का इस्तेमाल कर अब तक लाखों रूपये की बिजली चोरी की गयी है। आज तक कई जीएसटी विभाग को कितना टैक्स जमा किया गया है। यह भी स्पष्ट करना चाहिए। प्रदर्शनी में जितने एनओसी लिये गये है उसे मेले में सार्वजनिक रूप से लगाया जाना चाहिए। मांग किया गया है कि हवाई झूलों का निरीक्षण की तिथि और फिटनेस का प्रमाण पत्र भी मीडिया को उपलब्ध कराकर लोगों के प्रदर्शनी की स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। हजारों लोग प्रदर्शनी देख रहे है और झूलो आदि पर बैठ रहे है। जिससे उनके बच्चों और महिलाओं का जीवन खतरे में है। प्रबुद्धजनों ने शासन प्रशासन से मांग किया है कि उक्त आरोपों को जांच एक समिति बनाकर कराकर करायी जाय। जिससे लाखों के राजस्व की चोरी पर लगाम लग सके और लोग सुरक्षित तरीके से मनोरंजन कर सके।